logo

आयोग ने प्रकाशित किया नया वोटर लिस्ट, राज्य में बढ़ाये गये 41 मतदान केंद्र 

voting213.jpg

रांची
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  के रवि कुमार ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मीडिया प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन सदन में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के अंतिम प्रकाशन के संदर्भ में प्रेस-वार्ता की। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के तहत राज्य में चल रहे मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का 25 जुलाई को प्रारूप प्रकाशित किया गया था। जिसका आज सभी जिलों, ब्लॉक एवं मतदान केंद्रों पर अंतिम प्रकाशन किया गया है। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी के रूप में सभी राजनीतिक पार्टियों को उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के मतदाता इस नव प्रकाशित मतदाता सूची में अपने नाम की जांच अवश्य कर लें, किसी प्रकार की विसंगति के मामले में अविलंब सुधार करवा लें। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरांत राज्य में कुल 2,57,78,149 मतदाता हैं जिसमें 1,30,65,449 पुरुष मतदाता, 1,27,12,266 महिला मतदाता एवं 434 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि अनुमोदित 29,521 मतदान केंद्रों के स्थान पर अब 29,562 मतदान केंद्रों की संख्या है यानि  कुल 41 मतदान सृजित हुए हैं। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मती नेहा अरोड़ा व उप निर्वाचन पदाधिकारी (मुख्यालय) संजय कुमार भी उपस्थित थे। 

Tags - commissionpublished . polling stations  Jharkhand News